जूडो प्लेयर निखिल जांगड़ा का लंदन पैरा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए चयन
रोहतक। अजायब गांव के जूडो खिलाड़ी निखिल जांगड़ा का चयन लंदन पैरा कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। निखिल जांगड़ा 25 से 29 सितम्बर को लंदन होने वाली कॉमनवैल्थ चैम्पियनशिप में 60 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे। वो 23 सितम्बर को लंदन के लिए रवाना होंगे। निखिल ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 18 से 22 जनवरी को हुई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर उनका कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उनका चयन हुआ है। निखिल के अनुसार इस प्रतियोगिता के बाद एक प्रतियोगिता और होगी जो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के लिए होगी। निखिल जांगड़ा रोहतक के चौधरी छोटूराम स्टेडियम में कोच सोनू पावरिया से ट्रेनिंग लेते हैं। निखिल के अनुसार उनका सपना ओलंपिक में देश काे गोल्ड मेडल दिलाना है।