हांसी के गौरव जांगड़ा भारतीय ऑयल एण्ड नेचुरल गैस आयोग में वैज्ञानिक नियुक्त
जींद। जींद रोड पर डाकखाना के समीप रहने वाले गौरव जांगड़ा भारतीय ऑयल एण्ड नेचुरल गैस आयोग में वैज्ञानिक नियुक्त हुए हैं। जांगड़ा ने 10वीं व 12वीं की कक्षा हांसी के कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल से टॉप रहकर उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली आईआईटी से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर कर जेएएम परीक्षा में 74वां रैंक हासिल किया। इसके बाद गेट की परीक्षा में उन्होंने ऑल ओवर इण्डिया 44वां तथा एनईटी-जेआरएफ में 32वां रैंक हासिल किया। ओएनजीसी की परीक्षा में 9वां रैंक हासिल कर वह वैज्ञानिक के तौर पर नियुक्त हुए। जल्द ही देहरादून में उनकी ट्रेनिंग होने जा रही है।
गौरव के पिता वेदपाल जांगड़ा फाइनेंशियल एडवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि गौरव बचपन से ही कड़ी मेहनत करता आया है। बिना ट्यूशन के पूरी निष्ठा व लगन से उसने यह मुकाम हासिल किया है। गौरव की उपलब्धि पर विश्वकर्मा समाज के संगठनों, नेताओं, जेसीआई के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल बंसल व सहारा फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक प्रवीन बंसल सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी।
Jay Sree vishwakarma ji ki
Jay Sree vishwakarma ji ki
जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
So good nice my brother