धूमधाम से मनाया गया पत्रकार कुलदीप विश्वकर्मा का जन्मदिन
प्रतापगढ़। जिले के नगर पंचायत कुंडा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के अध्यक्ष पत्रकार कुलदीप कुमार विश्वकर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने जैसे ही केक काटा वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मौजूद पत्रकारों एवं पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया ने कुलदीप कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ईश्वर कुलदीप कुमार को दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।
इस मौके पर कुंडा कोतवाल डी0पी0 सिंह, एसएसआई सुरेश सिंह चौहान, एसआई रमाशंकर पांडेय, राजेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना मिश्रा, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील उपाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन मंत्री अनुराग तिवारी, अमरनाथ यादव, डा0 अर्पित तिवारी, दीपक सोनकर, सौरभ विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, बच्चा सोनी, राजू आदि लोग मौजूद रहे।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से भी युवा पत्रकार कुलदीप कुमार विश्वकर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।