जयपुर के एथलीट मनोज जांगिड़ को मिला ‘नेशनल स्पोर्ट्स स्टार अवॉर्ड’
जयपुर। हौंसलों के पंख से उड़ान भर रहे एथलीट मनोज जांगिड़ ने ‘नेशनल स्पोर्ट्स स्टार अवार्ड’ अपने नाम कर लिया है। मनोज ने आर्थिक तंगी के चलते बिना स्पोर्ट शूज के 45 किमी दौड़ की तैयारी की थी। मनोज जांगिड़ को यह अवार्ड नेशनल स्पोर्ट्स और फिजिकल फिटनेस बोर्ड की ओर से दिया गया है। बोर्ड ने इन्हें सीमित संसाधनों के साथ स्पोर्ट्स फील्ड में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के कारण यह अवार्ड दिया है। मनोज को यह अवॉर्ड फरवरी माह में प्राप्त हुआ है। इस समय वह पंजाब में ओलम्पिक तैयारी के लिये ट्रेनिंग में जुटे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मनोज जांगिड़ की इस उपलब्धि पर न सिर्फ बधाई दिया है बल्कि मदद को भी हाथ आगे बढ़ाया है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मनोज जांगिड़ द्वारा ट्विटर पर की गई एक पोस्ट को रीट्वीट करके कहा- ‘आपकी उड़ान- मेरे देश का सम्मान’। इसके पहले उन्होंने मनोज को स्पोर्ट शूज और विटामिन के कैप्सूल भेजा था।
बता दें कि मनोज जांगिड़ वर्ष 2015 से एथलेटिक्स से जुड़े हैं। वह नंगे पैर ही 45 किमी की दौड़ में अभ्यस्त हो चुके हैं। आर्थिक तंगी के कारण मनोज स्पोर्ट्स शूज नहीं खरीद सके थे, इसके बावजूद वह 2019 के नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर पहले स्थान पर रहे। मनोज जांगिड़ का कहना है कि- उनका लक्ष्य सिर्फ ओलम्पिक क्वालिफाई करना नहीं, बल्कि 10 साल पहले जापन ने जो रिकार्ड अपने नाम किया है, अब उसे भारत के नाम करना मेरा उदेश्य है।
उन्होंने कहा कि, हालांकि परिवार की आर्थिक तंगी अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है, लेकिन मैं हार नहीं मानने वाला। प्रैक्टिस के लिए ब्रांडेड शूज नहीं होना मेरे लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है, अब तो मुझे नंगे पांव 45 किमी दौड़ने की आदत पड़ चुकी है। फिलहाल मनोज जांगिड़ आगामी ओलम्पिक की तैयारियों में जी जान से जुटे हैं और पंजाब में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Congratulations Manoj Bhai, aapke ujjwal bhavishya ke liye hardik shubhkamnaye, badhai