बाबूलाल विश्वकर्मा मुम्बई कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनोनीत

मुम्बई (इन्द्रकुमार विश्वकर्मा)। मुम्बई कांग्रेस ने पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में जातीय समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुम्बई कांग्रेस की जारी प्रदेश कार्यकारिणी की सूची में विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल विश्वकर्मा को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। इसके पूर्व भी वह प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के0सी0 वेणुगोपाल (सांसद) के हस्ताक्षर से सूची जारी की गई है। बाबूलाल विश्वकर्मा मुम्बई की संस्था श्री विश्वकर्मा समिति, कलीना से बहुत दिनों से जुड़े हैं। इसके अलावा भी कई अन्य सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। व्यवहार कुशल और उदारवादी व्यक्तित्व के चलते मुम्बई में उनकी अलग छवि है। इनके प्रदेश महासचिव मनोनीत होने से लोगों में प्रसन्नता है।
बता दें कि, बाबूलाल विश्वकर्मा मूलतः उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के निवासी हैं। वह औराई तहसील क्षेत्र के सहसेपुर गांव निवासी मेवालाल विश्वकर्मा के पुत्र हैं। उन्होंने विश्वकर्मा समाज की एकता और मजबूती के लिये काफी प्रयास किया है। कई संस्थाओं से जुड़े होने के नाते उनकी बड़ी पहचान है। वह सदैव समाज को जोड़ने की बात करते हैं। तमाम नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने श्री विश्वकर्मा को बधाई दिया है।
बाबूलाल विश्वकर्मा को मुम्बई कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर “विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं सर जी को