इंटीरियर किंग नरसी कुलरिया भारत सरकार के फर्नीचर एण्ड फिटिंग स्किल काऊन्सिल के को-चैयरमैन नियुक्त

Spread the love

मुम्बई। इंटीरियर किंग व नरसी ग्रुप के चेयरमैन भामाशाह नरसी कुलरिया को भारत सरकार के फर्नीचर एण्ड फिटिंग स्किल काऊन्सिल के को-चैयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया है। फर्नीचर एण्ड फिटिंग स्किल काऊन्सिल देश भर में विश्व स्तरीय स्किल मैनपावर तैयार करने का कार्य करती है जो देश विदेश में इन्फ्रास्ट्रकचर के विकास व आर्थिक पहिये को आगे बढ़ाते हैं। इस पद पर नरसी कुलरिया जैसे सर्वोत्कृष्ट इंटीरियर उद्यमी की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्यमियों को उद्यम के विकास के लिये सीधा जोड़ने के इस दृष्टिकोण को परिलक्षित करती है कि किसी भी उद्यम को सफल बनाने का रहस्य स्वयं सफल रहे उद्यमियों से अधिक कोई नहीं जानता।

ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के त्रिरत्न भंवर-नरसी-पुनम कुलरिया

राष्ट्र के विकास योजना में सफल उद्यमी को जोड़कर उस योजना को सफल बनाने के लिए योगदान लेने की कतिपय यह एक अनूठी पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है जो आत्मनिर्भर व दक्ष भारत बनाने में बहुत सहयोगी होगा। यह सर्वविदित है कि नरसी कुलरिया ने इंटीरियर डेकोरेशन व्यवसाय में अपने कठिन परिश्रम व प्रतिभा से देश विदेश में सफलता का सतरंगा परचम फहराया है। आज उनका नाम इंटीरियर डेकोरेशन व्यवसाय के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है। लोगों को पूर्ण विश्वास है कि नरसी कुलरिया का फर्नीचर एण्ड फिटिंग स्किल काऊन्सिल के को-चेयरमैन के रूप में एक अप्रतिम और सफल कार्यकाल साबित होगा। नरसी कुलरिया के इस नियुक्ति से विश्वकर्मा वंशीय समाज एवं उद्यमियों में हर्ष है। लोग बधाई दे रहे हैं।

“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से भी नरसी कुलरिया को बहुत-बहुत बधाई।

-शिवलाल सुथार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: