पन्द्रह दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
सुल्तानपुर। गोण्डा—फैजाबाद जिले के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला प्रशिक्षण संस्थान दुबेपुर में हुआ। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सुल्तानपुर के जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शुभारम्भ के दौरान जिला विकास अधिकारी डॉ0 विश्वकर्मा ने युवा स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीण विकास की योजनाओं पर सविस्तार चर्चा किया एवं स्वयंसेवकों का जीवन उत्कृष्ट कैसे बने, इस पर आध्यात्मिक चर्चा की।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के प्रोग्राम को—ऑर्डिनेटर अतुल कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ0 संतोष कुमार, स्टेट से पधारे प्रशिक्षक एवं लेखाकार के अलावा उक्त दोनों जनपद के 50—50 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 15 दिनों तक चलेगा।