आल इण्डिया ओएनजीसी ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने निराश्रितों में बांटा कम्बल
आजमगढ़। ऑल इण्डिया ओएनजीसी ओबीसी, एमओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली की तरफ से असहाय निराश्रितों एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए शिविर आयोजित कर कम्बल वितरित किया गया। जिले के सगड़ी क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर में आयोजित कम्बल वितरण शिविर के मुख्य अतिथि सगड़ी उपजिलाधिकारी रहे। स्व0 रामकेवल शर्मा व स्व0 सूर्यनाथ शर्मा की स्मृति में वर्तमान सरकार की नीति सबका साथ-सबका विकास के अनुरूप कार्य करते हुए सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि सगड़ी एसडीएम राघवेंद्र सिंह ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव ही कामयाबी का मूलमंत्र है। वहीं ओएनजीसी के सचिव केपी मोहिदेकर एवं संयुक्त सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि मनुष्य को मनुष्य क्यों कहते हैं? मनुष्य वही होता है जो दूसरों की सेवा करता है। अधिवक्ता आशीष शर्मा (पिन्टू) ने कहा कि यही प्रयास होगा कि यह सेवा निरंतर क्षेत्र में जारी रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश पाण्डेय का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अंकुर, धीरेन्द्र वीर, संजय यादव, केदार चौहान, रमेश गौतम, अजय, अभिषेक शर्मा, रवि बाबू एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संघ शिक्षक प्रंशान्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में ग्रामवासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।