संगठित हुये बिना समाज का विकास सम्भव नहीं— हंसराज विश्वकर्मा
सुल्तानपुर। संगठित हुये बिना समाज का विकास सम्भव नहीं है, संगठित रहकर ही हम विश्वकर्मा समाज का भला कर सकते हैं। उक्त विचार कर्णिका डेंटल क्लिनिक एंड ऑप्टिकल्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधानमन्त्री संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कही। वह लम्भुआ क्षेत्र के जगन्नाथपुर में स्थित कर्णिका डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के बाद डेंटल क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात लोगों को सम्बोधि करते हुये कहा कि हम अपने समाज को जागरूक तभी रख सकते हैं, जब हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है। आज हर क्षेत्र में हमारे समाज के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। सरकार भी हमारे समाज के हित के विषय में सोच रही है।
कार्यक्रम को विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा विश्वकर्मा, विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नमामि गंगे लखनऊ के संयोजक महेन्द्र विश्वकर्मा, भाजपा युवा मोर्चा फतेहपुर के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 पवन कुमार विश्वकर्मा तथा शिक्षक संतोष कुमार विश्वकर्मा ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त हास्पिटल की स्थापना डॉ0 पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में अरविन्द विश्वकर्मा लखनऊ, पवन शर्मा लखनऊ, रामनाथ विश्वकर्मा, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, बृजलाल विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, ताड़क नाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, डॉ0 दिनेश विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, डॉ0 अरविन्द विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन राम सेवक विश्वकर्मा ने किया।