भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
शामली। जनपद के कस्बा थाना भवन स्थित नवनिर्मित विश्वकर्मा मन्दिर एवं हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर दूरदराज आये विश्वकर्मा वंशजो और सन्त—महात्माओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि जगदगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य संत मौनी बाबा औघड नाथ जी रहे। उनके साथ ही सदी के दृष्टा स्वामी कल्याण देव जी के परमशिष्य स्वामी ओमानन्द सरस्वती जी महाराज भी उपस्थित रहे।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जयपाल पांचाल विश्वकर्मा (श्री विश्वकर्मा समाज विकास मंच), विजय विश्वकर्मा नोयडा, कोषाध्यक्ष डॉ0 सोमपाल पांचाल विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महामन्त्री प्रमोद पांचाल विश्वकर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश पांचाल विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव मनोज़ पांचाल विश्वकर्मा शामली, ज़िला अध्यक्ष शामली नरेश पांचाल विश्वकर्मा, संजय धीमान, ब्लाक अध्यक्ष थानाभवन नीटू पांचाल विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर सतपाल धीमान विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष शाहपुर प्रवीण पांचाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक चुन्नी लाल धीमान का अथक प्रयास रहा। उनके द्वारा लम्बे समय से किये गये अन्न उपवास को स्वामी जी के करकमलों और हाथों से उपवास खुलाया गया। स्वामी जी के हाथों से अतिथियों को विश्वकर्मा प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया गया। दूरदराज से आये विश्वकर्मा समाज के व्यक्तियों ने पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी ने उपस्थित होकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाया।
—मनोज पांचाल विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री— श्री विश्वकर्मा समाज विकास मंच, मुज़फ्फरनगर