जांगिड़ समाज के 12 जोड़े बने हमसफर
दौंसा। मेहंदीपुर बालाजी कस्बे के मीन भगवान मन्दिर परिसर में बीते 21 जनवरी को गायत्री सर्वसमाज फाउण्डेशन व जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श सामूहिक विवाह व सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें जांगिड़ समाज के 12 जोड़े हमसफर बने। सम्मेलन में समाज के लोगों का सैलाब उमड़ा।
सुबह 9 बजे गणेश पूजन किया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष गायत्री जांगिड़ विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाकर शुरुआत की। बैण्ड-बाजे के साथ निकासी निकाली गई। वर-वधु ने मंच पर एक-दूजे को माला पहनाई। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराए। नवविवाहित जोड़ों ने संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रवणसिंह, रमेश पावटा, जगदीश, कैलाश ठीकरिया, मुरारीलाल, राधेश्याम उदयपुरा, अरविंद सीमला, भगनाराम फौजी, सुनील आदि मौजूद थे।
That musical evening (Ye shyam mastani)
Was awesome. I really enjoyed all singers songs. Thanks to organisers those give such kind of platform for our community tailent.