आईएएस अधिकारी रमेश कुमार जांगिड़ राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
दिल्ली। आईएएस अधिकारी व माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें साइन बोर्ड के हर इमारत में विंग वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के संबंध में तथा देशभर में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर दिया गया है। श्री जांगिड़ को सम्मानित किये जाने के अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर रमेश जांगिड़ को बधाई दिया है।
Congratulations @Rameshkumarias, Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board on the National Water Award. A matter of Pride for J&K UT. This recognition will inspire more J&K's institutions for effective water management, minimizing pollution and strengthening sanitation facilities. pic.twitter.com/zNfEYTgD3f
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) March 29, 2022
बता दें कि रमेश कुमार जांगिड़ राजस्थान के बाड़मेर जिले के भियाड़ निवासी हैं। उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। वह माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किये जाने पर तमाम अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और नेताओं ने बधाई दिया है।