ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा का होली मिलन सम्पन्न
लखनऊ। ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा द्वारा होली मिलन समारोह ककुहांस विश्वकर्मा मन्दिर में आयोजित किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामना दी। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने सभी पर फूलों की वर्षा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला से लोगों का मन मोहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामकैलाश शर्मा, महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा, अखिलेश मोहन, पुष्पा विश्वकर्मा, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, महावीर शर्मा, राम औतार विश्वकर्मा, राजू पांचाल, महेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ0 राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट, भरत विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, त्रिभुवन शर्मा, सुनील शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।