श्रीदेववंशी मालवीय लोहार समाज मुम्बई का होली महोत्सव सम्पन्न
मुम्बई। श्रीदेववंशीय मालवीय लोहार समाज रणछोड़जी का मंदिर मलाड मुम्बई द्वारा होली महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया। अयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार रहे। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हस्तीमल, अध्यक्ष चंपालाल सादडी, सचिव प्रकाश प्रतापगढ़, कोषाध्यक्ष मदनलाल टोकरला ने माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री रणछोड़ जी भगवान की आरती-पूजा, अल्पाहार, रंगों की होली, गैर नृत्य, अतिथियों का स्वागत, राजस्थानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति संध्या व भोजन प्रसादी रखा गया।
मुख्य अतिथि कालूराम लोहार ने सभी विश्वकर्मा बन्धुओं से अपील की कि वे विश्वकर्मा समाज के अधिकार, सम्मान और गौरव को बचाने के लिये पूरे देश व राज्य में लोहार समाज की उपजातियां मारू, मालवीय, पांचाल, सिकलीगर, जांगड़ा, खाती, मेवाड़ एकजुट होकर बड़ी सामाजिक व राजनीतिक ताकत बनाएं। अपने अधिकार व सम्मान को पाने के लिये स्वंय आगे आकर पूरे देश व राज्यों में विश्वकर्मा समाज का एक फेडरेशन बनाकर जन जागृति व चिंतन शिविर के द्वारा सामाजिक परिवर्तन ला कर राजस्थान सरकार के सामने अपनी मांगों को रखकर समाज को शिक्षा, राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक क्षेत्र व विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम करें।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारीगण संरक्षक भरतकुमार मुंडारा, राजेंद्र कुमार घाणेराव, राजेंद्र कुमार बलवाना, चंपालाल मोड़ावास, सुखदेव डायलाना, जगदीश धामली, रमेश कुमार सुमेरपुर, दिनेश फालना, बद्री प्रतापगढ़, प्रकाश घाणेराव, आईदान पाली, मांगीलाल हेमावास, गोविंद लुणावा, कांतिलाल खीवानदी, हेमराज दूधिया, गोविंद खारची, कस्तूर कोसेलाव, परबत बालेलाव, कुंदन आउआ, दिनेश देवली, जयंतीलाल रानी, हस्तीमल कोलीवाडा, भोलाराम बालेलाव, केवल बूसी, हरिराम खेरवा, बाबू रायपुर, लक्ष्मीनारायण बगड़ीनगर, शंकर सुथारों का गुड़ा, रामलाल भादरास, मदन सादड़ी, अर्जुन डायलाना, भंवरलाल जालौर, सुरेश सादड़ी, सोहन घाणेराव, ललित कणवा, इंद्र बेड़ा, धूलीराम दयावडा, चुन्नीलाल गुलाबगंज आदि राजस्थान के सभी जिलों के प्रवासी समाज बंधुओं ने एकजुट हो मिलकर बड़े उत्साह के साथ धूमधाम व प्रेमभाव से होली महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।