विश्वकर्मा पूजा के दिन चिलबिला प्रतापगढ़ में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी बैठक सम्पन्न

Spread the love

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र में महुली (राम जानकी मंदिर) चिलबिला से विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की “विशाल शोभायात्रा” निकाली जायेगी। शोभायात्रा को भव्यरूप से सफल बनाने के लिए समाज के सभी स्थानीय व सेवाभावी रूप से समर्पित सभी समाजसेवियों की एक बड़ी बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी/चौधरी राजाराम विश्वकर्मा महुली द्वारा किया गया। बैठक में समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुये। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भरोसा दिया। शोभायात्रा को भव्य बनाने पर विचार विमर्श हुआ।

महुली निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रामसुख विश्वकर्मा ने बैठक का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के पूजन व मंत्रोच्चार के साथ किया गया। कार्यक्रम आयोजक नवक्रान्ति के जनक सुरजीत विश्वकर्मा, मोहनगंज द्वारा बैठक में आये हुए सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी संतोष विश्वकर्मा बंडा खुटार ने किया। बैठक में उपस्थित सेवाभावी समस्त लोगों ने शोभायात्रा में यथासंभव हर स्तर से सहयोग करते हुए शोभायात्रा को पूरे जनपद में एक मिशाल बनाने का संकल्प लेते हुए हाथ उठाकर सहमति व्यक्त किया। बैठक में मंदिर के महंत द्वारा सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। अंत मे शोभायात्रा के सचिव बबलू विश्वकर्मा चिलबिला ने सबका आभार व्यक्त करते हुए शोभायात्रा में भारी संख्या में लोगों से उपस्थित होने की अपील की।

बैठक में प्रमुख रूप से महादेव विश्वकर्मा चिलबिला, युवा नेता सोनू विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य (बाबा बेलखरनाथधाम), मनोज कुमार विश्वकर्मा महुली, राजेश विश्वकर्मा चिलबिला, सोनू विश्वकर्मा महुली, वरिष्ठ समाजसेवी पहलवान जी, राजेंद्र विश्वकर्मा कोहड़ा, युवा अधिवक्ता विमलेश विश्वकर्मा रामपुर गौरी, जीतलाल विश्वकर्मा पतावां, अनिल विश्वकर्मा सगरा, पप्पू विश्वकर्मा सगरा, मुकेश कुमार रतनमई, सुरेश विश्वकर्मा गोड़े, हीरालाल विश्वकर्मा उमरी (सन्डवाचन्द्रिका), फूलचंद विश्वकर्मा, जमुना प्रसाद विश्वकर्मा राजा का पुरवा, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा बिहारगंज, दिव्यांश विश्वकर्मा महुली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: