लखनऊ के दुर्गेश शर्मा को राज्यपाल ने प्रदान किया “गोल्ड मेडल”

लखनऊ। पश्चिमी इतिहास विषय से एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दुर्गेश शर्मा को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गेश को “पंडित दिवाकर नाथ मिश्रा स्वर्ण पदक” प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि दुर्गेश शर्मा वन डिपो, मिश्रपुर, कुर्सी रोड, गुडम्बा, लखनऊ निवासी केदारनाथ शर्मा के पुत्र हैं। उन्होंने पश्चिमी इतिहास विषय से एमए किया है और सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है।