गाजियाबाद की मॉडल निधि शर्मा को मॉडलिंग में “कैलेंडर फेस” चुना गया
लखनऊ। देश के उभरते ड्रेस ब्रांड सैम रेनेसा द्वारा होटल हयात रिजेंसी लखनऊ में इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक आयोजित किया गया। इस आयोजन में रामप्रस्थ ग्रीन्स, गाजियाबाद के वैशाली निवासिनी मॉडल निधि शर्मा को कैलेंडर फेस चुना गया। ड्रेस डिज़ाइनर सौम्या साहू द्वारा डिज़ाइन की गईं ड्रेसेज को प्रदर्शित करते हुए निधि शर्मा द्वारा रैम्प वाक किया गया।
इसके अतिरिक्त नेपाल से आए ड्रेस डिज़ाइनर के ड्रेसेस पर भी रैंप वाक किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री अमृता राव द्वारा निधि शर्मा को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और कैलेंडर्स दिए गये। बता दें कि निधि शर्मा प्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका तथा कवियत्री हैं। पूर्व में इनकी कई कविताओं और कहानियों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
निधि शर्मा द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि “प्रत्येक महिला एक अनोखी शक्ति से भरपूर मानवप्राणी है, जिसे ईश्वर ने कुछ अनोखा करने के लिए संसार में भेजा है।“ निधि शर्मा अपनी हर सफलता का श्रेय, अपने पति मनोज कुमार विश्वकर्मा (जॉइंट कमिश्नर जीएसटी लखनऊ) तथा अपने आत्म विश्वास और परिवार को देती हैं।