पूर्व डीजीपी डॉ0 राजकुमार विश्वकर्मा बने उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सूचना आयुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से रिक्त चल रहे सूचना आयुक्त के पद पर सरकार ने नये मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने पूर्व डीजीपी डॉ0 राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त की अहम जिम्मेदारी दी है। 31 मई, 2023 को पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्ति के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि सरकार उन्हें अवश्य ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी।
बता दें कि जौनपुर जिले के मूल निवासी डॉ0 राजकुमार विश्वकर्मा ने पुलिस की सेवा में रहकर अनेकों अप्रत्याशित कार्य किये हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड का चेयरमैन रहने के दौरान पारदर्शी तरीके से हुई पुलिस भर्ती आज भी याद की जा रही है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
Jai Sri Vishwakarma samaj 🙏