रामगढ़िया बोर्ड की बैठक में महिला विंग का गठन

दिल्ली। रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली की बैठक कीर्तिनगर में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से महिला विंग का गठन किया गया। विंग में चेयरपर्सन राजिन्दर कौर, प्रेसीडेंट गुरदर्शन कौर, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रविंदर कौर, वाइस चेयरपर्सन अजीत कौर मठारू, वाइस चेयरपर्सन कुलदीप कौर, वाइस चेयरपर्सन बलबीर कौर तथा मेम्बर सुरिंदर कौर, तिंदर कौर, हरजीत कौर, बियास कौर, मनजीत कौर, सरबजीत कौर, नरिन्दर कौर, सोमानी चुने गये।