मनाई गई राकेश विश्वकर्मा की पहली पुण्यतिथि, गरीबों में बांटा राशन
लखनऊ। न्यू विज्डम वे इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश महामंत्री रहे स्व0 राकेश विश्वकर्मा की पहली पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, रामभजन शर्मा, स्व0 राकेश की पत्नी रजनी विश्वकर्मा, पुत्र प्रिंस विश्वकर्मा, पुत्री जूही विश्वकर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा विज्डम वे इण्टर कॉलेज मटियारी के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
राकेश विश्वकर्मा की पहचान विद्यालय के प्रबंधक के साथ ही उच्चकोटि के समाजसेवी के रूप में थी। कोरोनाकाल में उन्होंने गरीबों और जरूरतमन्दों की बहुत मदद की थी। गरीबों, असहायों व जरूरतमन्दों के प्रति उनके सेवाभाव को ध्यान में रखते हुये परिजनों ने उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों व जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
उपस्थित लोगों ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।