यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा गया के दत्तात्रेय विश्वकर्मा का एशियन चैंपियनशिप में चयन
गया। बीते अप्रैल माह में किर्गिस्तान में सम्पन्न वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग में कांस्य पदक जीतने वाले गया के दत्तात्रेय विश्वकर्मा का चयन बेल्ट रेसलिंग एशियन चैंपियनशिप में हुआ है। यह चैंपियनशिप 19 से 24 मई तक किर्गिस्तान के ओश में तथा 26 से 30 मई तक उज़्बेकिस्तान के समरकंद में होगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये दत्तात्रेय 17 मई को रवाना होंगे।
बता दें कि दत्तात्रेय विश्वकर्मा आर्थिक अभाव के बावजूद किसी तरह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं। प्रदेश, देश में अपनी छाप छोड़ चुके दत्तात्रेय अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस चैंपियनशिप में उन्हें स्पांसर की जरूरत है।