भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया की तरफ से गोसेवा हेतु तारामठ को पांच लाख
मुम्बई। तारामठ के मठाधीश स्वामी प्रतापपुरी के मुम्बई आगमन पर कुलरिया परिवार की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। मुम्बई स्थित भंवर इंटीरियर, नरसी ग्रुप और बीएनपी इंटीरियर के हेड ऑफिस में पधारे स्वामी प्रतापपुरी को कुलरिया बन्धुओं ने स्वागत तो किया ही, गोसेवा हेतु पांच लाख रूपये की सहायता का चेक भी सौंपा। स्वामी जी ने कुलरिया बन्धुओं द्वारा स्थापित फैक्ट्रियों में जाकर कामकाज भी देखा और सराहना की। स्वामी जी ने कुलरिया परिवार की उदारता और दानवीरता का बखान करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भंवर कुलरिया, पूनम कुलरिया, भरत डोयल, एंकर तिलोक एस सुथार सहित कई लोग उपस्थित रहे।