भाजपा नेता नरेश पांचाल के अपहरण की आशंका, मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। जनपद के भाजपा नेता नरेश पांचाल के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई है। भाजपा नेता सात लाख रुपये लेकर मोदीपुरम में कार खरीदने के लिए गये थे। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक नगर की जमना बिहार निवासी भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश पांचाल 21 अगस्त को सात लाख रुपये लेकर रोडवेज बस से मोदीपुरम से कार खरीदने के निकले थे। कॉलोनी के रहने वाले रवीन्द्र ने बुधवार को करीब डेढ़ बजे नरेश पांचाल से मोबाइल पर बात की थी।
नरेश ने बताया था कि वह मोदीपुरम में स्थित मॉल के पास पहुंच गए हैं। इसके बाद परिजनों ने फोन मिलाया तो उनका फोन बंद आ रहा था। देर रात परिजनों ने पुलिस को भाजपा नेता के लापता होने की जानकारी दी। पुलिस ने भाजपा नेता के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
उधर, परिजनों ने नरेश पांचाल के अपहरण होने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि भाजपा नेता मोदीपुरम से लापता हुआ है। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने भाजपा नेता की तलाश शुरू कर दी है।