सहारनपुर में आशीष धीमान तथा आशुतोष धीमान की निर्मम हत्या का प्रकरण
सहारनपुर। दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई आशुतोष धीमान हत्या प्रकरण के बावत समाजवादी पार्टी के नेतागण मृतक आशीष के घर पहुंचे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्वमन्त्री व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये आशीष धीमान के हत्यारों को सत्तापक्ष का संरक्षण प्राप्त होने की बात कही। उन्होंने हत्यारोपितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही, 50—50 लाख रूपये मुआवजा व आशीष की पत्नी को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है।