शिक्षाविद डॉ0 वेदप्रकाश पांचाल ने स्वर्गीय बेटे की याद में जन्मदिन पर बांटा कम्बल और सिलाई मशीन
बागपत। शिक्षाविद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा एवं नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ0 वेदप्रकाश पांचाल ने अपने स्वर्गीय बेटे गौरव पांचाल की याद में जरूरतमंदों के बीच कम्बल और सिलाई मशीन वितरित किया। डॉ0 पांचाल प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को स्वर्गीय बेटे के जन्मदिन पर ऐसा करते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम अपने गांव सिल्वर नगर धनोरा में करते हैं।
डॉ0 वेदप्रकाश पांचाल ने इस वर्ष भी बागपत स्थित अपने गांव सिल्वर नगर धनोरा में 30 अक्टूबर को एक कार्यक्रम आयोजित कर 100 लोगों को कम्बल व 40 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में बगल के करीब 50 गांवों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनका सम्मान डॉ0 वेदप्रकाश पांचाल द्वारा किया गया। डा0 वेदप्रकाश पांचाल प्रतिवर्ष गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करके अपने स्वर्गीय बेटे को जन्मदिन पर याद करते हुये श्रद्धांजलि देते हैं।
इस अवसर पर रमेश पांचाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा, डॉ0 चंद्रपाल भारद्वाज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, संजय पांचाल राष्ट्रीय संयोजक विश्वकर्मा युवा संगठन, राजेंद्र पांचाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा, बलवीर पांचाल गुड़गांव, विनोद पांचाल, दीपक शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य सुशील चौधरी ने किया। पूरे गांव की ओर से डॉ0 वेदप्रकाश पांचाल को व उनकी पूरी टीम को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।