डॉ0 पांचूराम विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज ने जरूरतमन्दों को प्रदान किया राशन
जौनपुर। जिले के डोभी क्षेत्र में स्थित डॉ0 पांचूराम विश्वकर्मा प्राइवेट आईटीआई कॉलेज ने जरूरतमन्दों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों के सामने रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा के समय आम जनमानस से अनुरोध किया था कि जो सक्षम लोग हैं वे जरूरतमन्दों की मदद करें। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने वक्तव्य में लोगों से सहयोग की अपील किया था। इसी अनुरोधनुसार आईटीआई कॉलेज प्रबन्धन ने जरूरतमन्दों के सहयोग का निर्णय लिया।
कॉलेज की तरफ से बताया गया कि जरूरतमन्दों को चिन्हित कर उन्हें कॉलेज परिसर में बुलाया गया। यहां पर लोगों को दूर-दूर खड़ा कराकर राशन सामग्री प्रदान की गई। सामग्री में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, मसाला आदि पैक पैकेट प्रदान किये गये। आगे भी जरूरतमन्दों की मदद को कॉलेज पूरी तरह से तैयार है।
ॐ श्री विश्वकर्मा परब्रह्म नमः ?
जय श्री विश्वकर्मणै नमौ नमः
दीन दुखियों में दीनानाथ बसते हैं
एसी सेवाएं निरन्तर होती रहनी चाहिए लख लख बधाई एवं शुभकामनाएं
बहुत बहुत बधाई हो आपको समाज में ऐसे काम होते है समाज में एकता और अखंडता परिचय देता है मेरा तो एक ही कहना है विपदा देश हो या समाज की या फिर एक गरीब परिवार की समाज को हर समय तथ पर खडा होना चाहिए कि हर एक परिवार समाज पर भरोसा होना चाहिये जय श्री विश्वकर्मा की