अमर उजाला की तरफ से जिलाधिकारी ने आशुतोष विश्वकर्मा को किया सम्मानित
बिजनौर। अमर उजाला समाचार पत्र के कार्यक्रम “एक कदम गांव की ओर” में कई समाजसेवियों और उद्यमियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिलाधिकारी बिजनौर एवं पुलिस अधीक्षक बिजनौर के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर उद्यमिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये जिले के युवा समाजसेवी आशुतोष विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया। आशुतोष विश्वकर्मा एक सफल उद्यमी होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।