राष्ट्रीय उद्घोषक त्रिलोक सुथार राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
जयपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट द्वारा जानकी देवी ऑडिटोरियम जयपुर में राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश भर की 51 हस्तियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय उद्घोषक त्रिलोक सुथार भी हैं। ये सम्मान इनके विगत कई वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट मंच संचालक के रूप में बेहतरीन कार्य करने पर दिया गया।
इससे पूर्व त्रिलोक को कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान से नवाजा जा चुका है और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन भी त्रिलोक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, समाज सेवी और उद्यमी अमराराम चुयल, उद्यमी हनुमान भद्रेचा, फारुख आफरीदी, पद्मश्री उस्ताद अली गनी, रामानंददास जी महाराज आदि उपस्थित रहे।