विश्वकर्मा समाज द्वारा गणेश भक्तो को मुफ्त खाद्य-पदार्थ व शुद्ध-जल वितरण
मुम्बई। विश्वकर्मा समाज की पुरानी संस्था ‘भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज अंधेरी’, जो कि मध्य मुंबई में स्थित है, के द्वारा ‘इच्छापूर्ति भगवान श्री विश्वकर्मा जी के मंदिर’ का निर्माण कराया गया है। संस्था के प्रयास से महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘भगवान श्री विश्वकर्मा चौक’ का भी निर्माण कराया गया है।
संस्था के कार्यवाहक-अध्यक्ष व मार्गदर्शक रामचंद्र मु. विश्वकर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 19 वर्षों से लगातार अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भक्तों को मुफ्त खाद्य पदार्थ व शुद्ध जल वितरण का सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमें पूरे विश्वकर्मा समाज का साथ व सहयोग निरंतर मिलता रहा है।
इस पुनीत कार्य में प्रमुख सहभागिता पूर्व अध्यक्ष व मार्गदर्शक राधेश्याम पा. विश्वकर्मा, प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. के.के. (कृष्णकुमार) विश्वकर्मा व सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सर्व विश्वकर्मा समाज के सामाजिक नेतृत्वकर्ता के साथ, सहयोग व मार्गदर्शन का विशेष महत्व है।