विश्वकर्मा/शर्मा समाज की नाराजगी ने बढ़ाई सपा की चिन्ता, सांसद डिम्पल यादव पहुंची मृतक रविकान्त शर्मा के घर
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी की सबसे सुरक्षित करहल विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा/शर्मा समाज की नाराजगी ने समाजवादी पार्टी की चिन्ता बढ़ा दी है। नतीजन मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव ने विश्वकर्मा समाज की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है। वह मैनपुरी के यदुवंशनगर में मृतक रविकान्त शर्मा (जिनकी बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी) के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची।
बता दें कि बीते 3 नवम्बर को एक रिटायर्ड फौजी ने सामान्य सी बात पर रविकान्त शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद जहां पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी और उसका साथ देने वाले परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं स्थानीय भाजपा विधायक व योगी सरकार के मन्त्री जयवीर सिंह सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी मृतक के परिजनों के साथ खड़ी रही। घटना के बाद लोगों को उम्मीद थी कि स्थानीय सांसद डिम्पल यादव या सैफई परिवार से कोई बड़ा नेता शोक संवेदना व्यक्त करने जरूर पहुंचेगा, परन्तु कोई नहीं गया। यहां तक कि पास में ही समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय होने के बावजूद जिलाध्यक्ष भी मृतक के दरवाजे नहीं गये। इस बात से पूरे जिले का विश्वकर्मा/शर्मा समाज समाजवादी पार्टी से नाराज हो गया।
इसी बीच करहल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रचार करने हेतु विश्वकर्मा/शर्मा समाज के दर्जनों नेता करहल पहुंचे। जब वह लोग क्षेत्र में प्रचार करने निकले और अपनों के बीच वोट मांगने पहुंचे तो लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने यहां तक कहा कि जो पार्टी हमारे समाज के प्रति संवेदनशील नहीं है हम उसका साथ क्यों दें? यह बात वोट मांग रहे समाज के नेताओं को भी खटकी। उन्हें लगा कि विश्वकर्मा/शर्मा समाज समाजवादी पार्टी से नाराज है। समाज के नेताओं ने समाज की नाराजगी की बात चुनाव कार्यालय में बताने के साथ ही पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाई। समाजवादी पार्टी ने इसे संज्ञान में लिया और मैनपुरी की सांसद डिपम्पल यादव ने मृतक रविाकान्त शर्मा के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया, परिजनों से बात की और पूरी तरीके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया।