विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग, शिल्पकार महासभा ने डीएम वाराणसी को दिया ज्ञापन

वाराणसी। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी वाराणसी को दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रतिवर्ष पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाई जाती है। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े सभी जाति, धर्म व सम्प्रदाय के लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाते हैं।
जिलाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा दो बार 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा व सम्पूर्ण समाज के सम्मान व स्वाभिमान पर चोट पहुंचाई है। हम सभी की मांग है कि प्रदेश के करोडों लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, शिवबली विश्वकर्मा, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्वकर्मा(रोशन), जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा लोहार, जिला सचिव आकाशदीप, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, राज विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, जयशंकर विश्वकर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा आदि प्रमुख थे।