अंग्रेजी के आदर्श शिक्षक ठाकुर प्रसाद मिस्त्री की मनाई गई पुण्यतिथि
भागलपुर। जिले के खरीक प्रखंड में अंग्रेजी के विद्वान आदर्श शिक्षक ठाकुर प्रसाद मिस्त्री “सर्वेश” की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिस का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग के लैब टेक्नीशियन उमाशंकर शर्मा ने की। उमा शंकर शर्मा ने कहा कि पिताजी का निधन आज के ही दिन 20 जनवरी 2020 को हो गई थी।
शोक सभा में पार्वती देवी, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य रंजु कुमारी, सचिवालय सहायक महेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता तरुण कुमार, समाजसेवी जनक नंदन शर्मा, विष्णु देव शर्मा, कृष्ण देव भारती, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सत्यनारायण, युवा नेता आनंद कुमार, सेविका किशोरी भारती, चंद्रशेखर, दुर्गा, श्री राम सहित कई शिक्षक और समाजसेवी शामिल हुए।