सम्भागीय आयुक्त ने वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा को किया सम्मानित
जयपुर। विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी सकारात्मक और सटीक पत्रकारिता द्वारा प्रदेश की जनता को नियमित रूप से कोरोना प्रोटोकाल के प्रति जागरूक कर प्रशासन को सक्रिय सहयोग व आलेखों के माध्यम से सावचेत करने पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा को संभागीय आयुक्त जयपुर डॉ0 समित शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रकाश चन्द्र शर्मा ने नियमित रूप से कोरोना वारियर्स की तरह ही पूरे कोरोनाकाल में निर्भीक होकर जनता की विभिन्न समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने का कार्य किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए रिपोर्टिंग करना बहुत ही जोखिम भरा कार्य होता है। लेकिन पत्रकार श्री शर्मा द्वारा इस साहसिक कार्य को बहुत अच्छे से अंजाम दिया है।