ब्रह्मलीन गोसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया की स्मृति में जांगिड़ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
जयपुर। ब्रह्मलीन गोसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया की स्मृति में जांगिड़ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पिंक विनायक अस्पताल में किया गया। शिविर की विधिवत शुरुआत अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ एवम जीएसटी के दिल्ली मुख्यालय में कार्यरत जॉइंट कमिश्नर दिनेश जांगिड़ “सारंग” द्वारा किया गया।
शिविर में फाउंडेशन के सचिव विक्रम जांगिड़, सलाहकार गणेश सुथार, सरला सुथार, सतीश काला, रोहित शर्मा व मीडिया प्रभारी मनीष जांगिड़ की उपस्थित प्रमुख रही। प्रेरणास्रोत पिंक विनायक अस्पताल के संचालक डॉ श्रीनिवास जांगिड़ रहे। इस दौरान राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता राज जांगिड़ भी उपस्थित रहे। शिविर में 122 रक्तदाताओं ने भाग लिया। मेड़ता के महेश जांगिड़ ने 40वीं बार रक्तदान करके टीम का हौसला बढाया।