हौदेश्वरनाथ धाम में विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
कुण्डा। प्रसिद्ध हौदेश्वरनाथ धाम में विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन विधिवत विधि विधान से सम्पन्न हुआ। विश्वकर्मा समाज द्वारा ऐतिहासिक एवं पौराणिक बाबा हौदेश्वर नाथ धाम में विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में हौदेश्वरनाथ धाम के महंत व विश्वकर्मा मन्दिर मानिकपुर के पुजारी स्वामी सिद्धांताचार्य महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कराया। जिसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग इस ऐतिहासिक जगह पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व डीएसओ रामपाल विश्वकर्मा ने समाज के युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। पूर्व मन्त्री राजा भईया के प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वकर्मा समाज राजा भईया परिवार का अहम अंग है। जिसके सुख—दु:ख में राजा भईया सदैव खड़े रहते हैं। ऐसे में इस मन्दिर के निर्माण में धन की कमी नहीं आने पाएगी।
कार्यक्रम को विहिप जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल विश्वकर्मा, विश्वकर्मा मन्दिर नरियांवा के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा, श्याम लाल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा गुरुजी, सभासद राजू विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया। इसके पूर्व अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान समाज के दर्जनों लोगों को विश्वकर्मा पुराण व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखेलाल विश्वकर्मा व संचालन जिला संयोजक बजरंग दल जुगनू विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान बलीपुर गुड्डू सिंह, सेराजुद्दीन, देवेंद्र सिंह, लाल बहादुर पांडेय, संयोजक गजाधर विश्वकर्मा, बुधई लाल विश्वकर्मा, विवेक कुमार विश्वकर्मा, शंकरलाल, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, बाबूलाल, मंजीत कुमार, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
परमारथ के काम हर किसी से होता नहीं है और ऐसे हिंदुओं के मंदिरों के निर्माण होते रहेंगे तो बहुत ही अच्छा हो रहा है