भविष्य जन कल्याण सेवा समिति का युवक—युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
भोपाल। भविष्य जन कल्याण सेवा समिति, भोपाल द्वारा प्रथम वर्ष आयोजित विश्वकर्मा समाज के युवक—युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं बायोडाटा की स्मारिका विमोचन का सफल आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि मन्त्री विश्वास सारंग रहे। विशेष अतिथि के रूप में संतोष विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा मंच (खरगोन), मुकेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व निर्माणकर्ता सेवा संस्थान, शिवराज ओझा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व निर्माणकर्ता सेवा संस्थान, बिरजू शर्मा राष्ट्रीय प्रचारक विश्वकर्मा एकीकरण अभियान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, भजन गायिका अर्चना विश्वकर्मा नीमच, प्रदेश अध्यक्ष राम अवध, नवल सिंह विश्वकर्मा, हरिचरण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उमा विश्वकर्मा, खुशबू विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी पूरन सिंह विश्वकर्मा, शोभाराम विश्वकर्मा, वेदपाल पांचाल दिल्ली, जी0पी0 विश्वकर्मा सागर, बी0पी0 विश्वकर्मा जबलपुर, नारायण ओझा अशोक नगर, मनोज ओझा, श्रवण ओझा एडवोकेट, डी0पी0 विश्वकर्मा सिवनी, भूरे सिंह विश्वकर्मा शमशाबाद, पवन विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत—अभिनन्दन किया गया।
समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह विश्वकर्मा ने कहा कि, वैवाहिक परिचय सम्मेलन में सामाजिक बन्धुओं ने अपने—अपने शहरों से साथ ही अपने परिवार के अविवाहित बालक—बालिकाओं के वैवाहिक बायोडाटा भेजकर स्मारिका मे महत्वपूर्ण सहयोग कर सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह योगदान जीवन भर स्मरणीय रहेगा। जितने शब्द लिखे जाये कम पड़ जायेंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रत्यक्ष—अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया मैं सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। एक बात और कहना चाहता हूं जिस सामाजिक बन्धु ने प्रचार—प्रसार मे अहम सहयोग किया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे सभी स्वजातीय भाई—बहनों और बालक बालिकाओं का भी धन्यवाद अर्पित करता हूं।