विश्वकर्मा गुजराती लोहार समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयन्ती
खरगोन। विश्वकर्मा गुजराती लोहार समाज खरगोन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कर्मा ने बताया कि सृष्टि के निर्माता एवं विश्वकर्मा समाज वंशजो के गुरू, भगवान विश्वकर्मा जी की जयन्ती माघ शुक्लपक्ष की त्रयोदशाी को औरंगपुरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मनाई गई।
प्रात: पंडित श्याम अत्रे द्वारा दुग्ध व पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन व श्रंगार किया गया। हवन—पूजन के उपरान्त अपरान्ह 1 बजे महाआरती एवं प्रसादी का वितरण हुआ। समारोह में महिला मण्डल द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात समाज की अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द कर्मा, उपाध्यक्ष शान्तिलाल वर्मा, लखन कर्मा, कोषाध्यक्ष उधव परमार, सचिव चंद्रशेखर कर्मा, सदस्य रामेश्वर कर्मा, संतोष कर्मा, किशोर कर्मा, मनोहर कर्मा, रमेश कर्मा, राकेश कर्मा, राधेश्याम कर्मा, गोविंद कर्मा, कैलाश कर्मा, कमल कर्मा, राजू कर्मा के साथ ही समाजजनों ने पधारकर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन कर लाभ अर्जित लिया।
—मुकेश विश्वकर्मा
Jai ho….