भामाशाह पूनम कुलरिया, शंकर कुलरिया व धरम कुलरिया शिक्षा भूषण अवॉर्ड से सम्मानित

जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबीनगरी जयपुर में संतश्री गोलोकवासी दुलारामजी कुलरिया परिवार और गोलोकवासी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया परिवार के सुपुत्रों को राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षामंत्री डॉ0 बी0डी0 कल्ला, राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और आईएएस गौरव अग्रवाल के कर कमलों द्वारा सुविख्यात उद्योगपति भामाशाह पूनम कुलरिया, शंकर कुलरिया व धरम कुलरिया को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शंकर कुलरिया का अवॉर्ड उनके पुत्र पंकज कुलरिया ने प्राप्त किया। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद कुलरिया भाईयों ने कहा की यह बड़े भाई भँवर जी कुलरिया, नरसी जी कुलरिया, श्री कानाराम जी कुलरिया के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सेवा कार्य कर यह सम्मान मिला है।
ज्ञात हो कि कुलरिया परिवार का शिक्षा, चिकित्सा एवं जनसेवा के साथ ही गौसेवा के क्षेत्र में सदैव अतुलनीय योगदान रहता है।