आज़मगढ़ के अभयदीप विश्वकर्मा पीसीएस (जे) क्वालीफाई कर बने सिविल जज
आजमगढ़। जिले के निवासी अभयदीप विश्वकर्मा पीसीएस (जे) क्वालीफाई कर सिविल जज (जूडि) बन गये हैं, यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन, प्रयागराज ने आज ही इसका परिणाम घोषित किया है। वह आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के वनवीरपुर गांव निवासी हैं। अभी कुछ महीने पहले ही वह लोक सेवा आयोग झारखंड द्वारा एपीओ (सहायक अभियोजन अधिकारी) पद पर चयनित हुये थे। अभयदीप ने एपीओ के बाद जज बनने की सफलता हासिल कर गांव सहित जनपदवासियों व समाज का मान बढ़ाया है। उनके चयन से लोगों में अपार प्रसन्नता है।
ज्ञात हो कि अभयदीप विश्वकर्मा बचपन से ही पढ़ने में अच्छे रहे। परिवार ने उन्हें अच्छे संस्कार में पढ़ने का मौका दिया। उनके पिता विशुन राम विश्वकर्मा यूपीपीसीएल से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने हमेशा बच्चों को अच्छी व संस्कारयुक्त। शिक्षा के लिये प्रयास किया।
अभयदीप की बेसिक शिक्षा इकरा पब्लिक स्कूल फूलपुर, इण्टरमीडिएट बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी प्रयागराज से की। एलएलबी एवं एलएलएम की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हासिल कर गांव सहित जनपद को मान बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। अपने प्रयास से पहले झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से एपीओ पद पर तैनाती होने और अब उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा सिविल जज बनने पर पिता विशुन राम विश्वकर्मा ने ईश्वर सहित आम जनमानस का आभार प्रकट किया है।
Mai aap se contact karna chahta hun