देखते ही देखते भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार बन गये अवनीश बाबू ‘विश्वकर्मा’

Spread the love

गोरखपुर। भोजपुरी बोली के लिये मशहूर पूर्वांचल ने गायकी के क्षेत्र में एक ऐसे सुपरस्टार को जन्म दिया है जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है। अब तक भोजपुरी के जितने भी गायक अपने को स्टार मानते रहे हैं, सभी को पीछे छोड़ते हुये गायक अवनीश बाबू सुपरस्टार बन गये हैं। एक साल पहले गाया उनका गाना “तू हंस के बोललू ए जान” वीडियो सांग को यूट्यूब पर 42 करोड़ लोग देख चुके हैं। इसके अलावा “काला-काला काजल” व “नीली-नीली अंखिया” को भी काफी व्यूज़ मिल रहे हैं। भोजपुरी के गाने अक्सर दोअर्थी होते हैं जिसमें अश्लीलता का समावेश भी होता है। बावजूद इसके अवनीश बाबू भोजपुरी को अश्लीलता से मुक्त रखना व देखना चाहते हैं। उनकी कोशिश होती है कि उनके गानों में भी अश्लीलता की झलक न दिखाई पड़े।

पूर्वांचल के देवरिया जनपद निवासी अवनीश बाबू भले ही भोजपुरी गायक बनकर उभरे हैं पर उनकी शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग क्षेत्र की रही है। उन्होंने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर से एम0टेक0 किया है। देवरिया जिले के चोरभरिया निवासी राजेश विश्वकर्मा के पुत्र अवनीश बाबू ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा देवरिया तथा गोरखपुर में प्राप्त की। वीजीआई गाज़ियाबाद से बी0टेक0 किया तथा गोरखपुर से एम0टेक0 की पढ़ाई पूरी की। उनके परिवार में मां सुनीता देवी के अलावा तीन और भाई हैं। गायकी के क्षेत्र में अवनीश को भाई का सहयोग मिलता रहा है जिससे वह आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: