डॉ0 ज्योति शर्मा को ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ सम्मान

दिल्ली। भारतीय बौद्ध संघ ने डॉ0 ज्योति शर्मा (विश्वकर्मा) को ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ सम्मान से सम्मानित किया है। संसद भवन के कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित समारोह में देशभर से मात्र 50 लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ0 ज्योति को यह सम्मान डॉक्टर होने के साथ ही मॉडलिंग में उपलब्धि हासिल करने के लिये प्रदान किया गया है। वह दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व उत्तर प्रदेश से मौजूदा सांसद कृष्णा राज ने अपने हाथों डॉ0 ज्योति को सम्मानित किया। आयोजन समिति ने डॉ0 ज्योति शर्मा को युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बताया। डॉ0 ज्योति ने अपने डॉक्टर होने के साथ ही पिछले वर्ष “डेलीवुड मिस नागालैण्ड” का खिताब जीता था।
सम्मान समारोह के आयोजक भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल थे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ0 मुरली मनोहर जोशी के साथ ही कई सांसद, नेतागण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।