गोसेवी पदमाराम कुलरिया परिवार की तरफ से असहायों के बीच बांटा जा रहा कम्बल
बीकानेर। गोसेवी पदमाराम कुलरिया परिवार की तरफ से ठण्ड से बचाव हेतु गरीबों और असहायों के बीच कम्बल बांटे जा रहे हैं। 23 दिसम्बर को प्रारम्भ हुआ कम्बल वितरण अभियान कई दिनों तक चलेगा। गोसेवी पदमाराम कुलरिया की प्रेरणा से कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धरम कुलरिया द्वारा गरीबों व असहायों की सेवा के लिये इस तरह के पुण्यकारी कार्य सदैव किये जाते रहते हैं।
अभियान के पहले दिन श्री विश्वकर्मा मन्दिर, लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर, बीकानेर में गोसेवी पदमाराम कुलरिया, सीलवा परिवार की ओर से गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये गये। सीलवा परिवार की ओर से कुणाल जांगिड़ ने मन्दिर परिसर के बाहर व आसपास बैठे जरूरतमंद असहाय लोगों को कम्बल दिये। इससे पूर्व कम्बल वितरण पोस्टर का विमोचन श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष राधाकिशन माण्डण ने किया।
कार्यक्रम में महासचिव निमेष सुथार, कोषाध्यक्ष शिव शंकर जाम्भड़, मन्दिर पुजारी रामेश्वर शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।