फालना के अनिल लोहार बने इसरो में वैज्ञानिक, ओबीसी वर्ग में देश में पहला स्थान

1
Spread the love

पाली। इण्डियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में पाली जिले के फालना निवासी अनिल लोहार ने ओबीसी वर्ग में देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से पाली जिले का मान बढ़ा है। पाली जिले के फालना में रहने वाले अनिल लोहार के पिता माेटर मैकेनिक हैं तथा मां हाउसवाइफ हैं।
अनिल ने बताया कि उनका हमेशा से उद्देश्य रहा है कि वो देश के लिए कुछ करें। यही कारण बना कि वे इसराे तक पहुंचे। इसराे अलग-अलग विंग के लिए परीक्षाएं लेता है। अनिल का सिविल इंजीनियरिंग में ही स्पेशलाइजेशन है इसलिए वह इस परीक्षा में शामिल हुए थे। पूरे देश से करीब 1 लाख 80 हजार प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए 124 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। इसके बाद अंतिम रूप से 11 लोगों का चयन हुआ है।
अनिल ने ओबीसी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा साल 2020 में आयोजित हुई थी। लेकिन कोविड-19 की वजह से इंटरव्यू आयोजित नहीं हो पाया था। अब इस साल 4 फरवरी को इंटरव्यू हुआ। उसके बाद फाइनल रिजल्ट आया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार और दोस्तों काे दिया। उन्होंने कहा कि परिवार ने उनका बहुत साथ दिया है।
आईआईटी मुंबई में कर रहे हैं पढ़ाई, दूसरे प्रयास में इसराे में हुआ चयन- 25 वर्षीय अनिल लोहार मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता नारायणलाल लोहार कार बाॅडी रिपेयरिंग का काम करते हैं तथा फालना में गैरेज चलाते हैं। उनकी माता हाउसवाइफ हैं। उनके दाे बड़े भाई कपड़ा व्यापारी हैं। माता-पिता बताते हैं कि उनके लिए यह सबसे गौरवान्वित महसूस करने का समय है। वो बताते हैं कि अनिल की शुरू से ही टेक्निकल फील्ड में रुचि थी।
गेट में भी हाे चुका है चयन- अनिल ने कहा कि उनकी प्राथमिक पढ़ाई नाेबल स्कूल फालना में हुई। इसके बाद वे बीटेक बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नाेलाॅजी मेसरा रांची, एम0टेक इन स्ट्रकचरल इंजीनियरिंग सेकेंड ईयर में आईआईटी मुंबई में अभी अध्ययन कर रहे हैं। अनिल का गेट में 2019 में चयन हुआ था। वे असिस्टेंट इंजीनयिरंग में क्लीयर हाे चुके हैं तथा उनका इंटरव्यू बाकी है। इसराे में दूसरे प्रयास में उनका चयन हुआ है।
नाेबल के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने बताया कि अनिल ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई नोबल स्कूल में की है। अनिल के इसराे में चयन पर फालना गांव सरपंच करण सिंह राजपुरोहित, अमित मेहता, आर्य मिहिर, उमेश मालवीय, महेंद्रसिंह, महिपालसिंह आकड़ावास, जितेंद्र कलावत, बंशीलाल मालवीय आदि ने खुशी जताई है।
हाॅलीवुड फिल्मों और संगीत में दिलचस्पी- अनिल की दिलचस्पी पढ़ाई के साथ हाॅलीवुड फिल्माें व बॉलीवुड के पुराने और नए गानों में काफी रुचि है। वे बताते हैं कि उनकी रुचि क्रिकेट, टेबल टेनिस में भी है। वह वेबसीरीज देखना भी पसंद करते हैं। (साभार)

1 thought on “फालना के अनिल लोहार बने इसरो में वैज्ञानिक, ओबीसी वर्ग में देश में पहला स्थान

  1. My dear Anil Lohar very very congratulations for ISRO Sincetic Engine.Proudly the Visavkarma Samaj Mr.Anil ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: