अखिल भारतीय स्वर्णकार जन जागृत एसोसिएशन ने एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह का किया सम्मान
मथुरा। जिले में बुलियन कारोबारी के 1.05 करोड़ रुपये की हुई लूट का मथुरा पुलिस द्वारा किये गए खुलासे व जनपद में पुलिस द्वारा निरंतर अपराधों पर लगाये जा रहे अंकुश को लेकर अखिल भारतीय स्वर्णकार जन जागृत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह का सम्मान किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा, राजीव वर्मा, मुकेश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आदि ने एसपी सिटी का सम्मान किया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा ने एसपी सिटी श्री सिंह को सराफा व्यवसाइयों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। साथ ही सराफा मार्केटों में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की भी मांग की। एसपी सिटी श्री सिंह ने हर स्तर से सहयोग की बात कही। एसपी सिटी ने सराफा व्यवसाइयों से प्राथमिकता के आधार पर अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा, साथ ही अपरिचित लोगों से लेनदेन में सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि सराफा व्यवसाई अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे कभी भी मिल सकते हैं, मथुरा पुलिस हमेशा तैयार है।