श्री विश्वकर्मा समिति कालीना में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
मुम्बई। कोरोना महामारी के बावजूद श्रद्धा व उत्साह से श्री विश्वकर्मा समिति मुम्बई ने कालीना स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तमाम सामाजिक लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया व सामाजिक परिचर्चा में भाग लिया।
युवा उत्तर भारतीय नेता पिछले कुछ महीनों से सवर्ण नेताओं द्वारा ठगे व अपमानित किये जा रहे पिछड़ा-आति पिछड़ा, दलित समाज के पक्ष में मुखर आवाज उठाने वाले अजय यादत भी अपने तमाम सहयोगियों संग दर्शन करने पहुंचे। उत्तर भारतीय नेता अजय यादव का समिति अध्यक्ष रामशब्द विश्वकर्मा, चेयरमैन लालचंद विश्वकर्मा, महामंत्री चंद्रकेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समाज के नेता व फाउंडर सदस्य लल्लू जी विश्वकर्मा, माखन विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, प्रेम आसरे विश्वकर्मा आदि लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
साथ ही मुंबई के उत्तर भारतीयों विशेषकर पिछड़ा-आति पिछड़ा, दलित समाज के हित में अजय यादव द्वारा उठाये गए अभियान, जो ओबीसी, एससी, एसटी की बात करेगा वही महाराष्ट्र/मुम्बई पर राज करेगा’ व ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का पूरजोर समर्थन किया। श्री यादव ने भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए पूरे विश्वकर्मा समाज से इस अभियान में जुड़ने और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया।