अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय कमेटी का शपथ ग्रहण सम्पन्न

0
Spread the love

नई दिल्ली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भवन के प्रांगण में आयोजित महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में देश के कोन-कोने से समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। महासभा की दिल्ली प्रदेश इकाई ने लादूराम जांगिड़ के नेतृत्व में इस सफल आयोजन की मेजबानी की।


निवर्तमान राष्ट्रीय प्रधान कैलाश चंद्र शर्मा ‘बरनेला’, नव निर्वाचित प्रधान रविशंकर जांगिड़ के अलावा गिरधारी लाल जांगिड़ अध्यक्ष कर्नाटक प्रदेश, लखन जांगिड़ अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश, प्रभु दयाल जांगिड़ अध्यक्ष मध्य प्रदेश, राधे श्याम जांगिड़ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्याम लाल जांगिड़ अध्यक्ष उत्तराखण्ड, प्रह्लाद सहाय अध्यक्ष महाराष्ट्र, मदन लाल जांगिड़ अध्यक्ष छत्तीसगढ़, शेर सिंह जांगड़ा अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश, द्वारिका प्रसाद जांगिड़ अध्यक्ष गुजरात, सुनील कुमार जांगिड़ अध्यक्ष गोवा, राजेश जांगिड़ अध्यक्ष तेलंगाना अपने-अपने राज्य की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ उपस्थित हुये और समारोह की शोभा बढ़ाई।


शपथ ग्रहण समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अमरा राम जांगिड़ दुबई, अजीत माण्डन जयपुर, राम पाल शर्मा बेंगलोर, शिव बिहारी पिलवाल (होटल शिव विलास जयपुर), लीलाराम जांगिड़ (मुम्बई), रमेश चंद शर्मा (पूर्व संरक्षक, महसभा), कांति प्रसाद टाइगर (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान), सीताराम जांगिड़ (पूर्व जिला प्रमुख), लीलू राम शर्मा (चैयरमैन शिरोमणि सभा), पूर्ण चंद शर्मा (प्रधान शिरोमणि सभा), सुरेंद्र शर्मा (वाइस चैयरमैन शिरोमणि सभा), देबू राम जांगिड़ (पूर्व उप-प्रधान महसभा), राजेश शर्मा (जांगिड़ मोटर्स), रतन लाल जांगिड़, फरीदाबाद, प्रकाश शर्मा एवं नीरज शर्मा (प्रकाश टूल्स), मदनलाल जांगिड़ (रुद्र इंटीरियर), मनरूप जांगिड़ (अध्यक्ष झुंझनू जिला सभा), घनश्याम जांगिड़ (अध्यक्ष जयपुर जिला सभा), डी0पी0 सिंह (फरीदाबाद), सतीश (नदबई), बनवारी लाल (सीकर), राम अवतार (जयपुर), वीरेंद्र आर्य (रोहतक), फूल कुमार (सोनीपत), टेक चंद (फरीदाबाद), डॉ0 ओ0पी0 शर्मा (दिल्ली), संजीव (रोहतक), हंसराज जांगिड़ (दिल्ली), अजीत सिंह (बहादुरगढ़), महेंद्र (महेंद्रगढ़), शिव चरण (अटेली), पुरुषोत्तम जांगिड़, राजस्थान यूथ की टीम, दिल्ली जांगिड़ यूथ की टीम, मीता राम जांगिड़ (मुम्बई, व्यक्तिगत अनुपस्थिति के बावजूद भी उपस्थिति दर्ज की) की विशेष उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को चार चांद लगा दिया।
श्री गंगादीन जांगिड़ (प्रधान पहाड़गंज मंदिर), कैलाश चंद्र शर्मा (प्रधान विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट), ओम प्रकाश जांगिड़ (अध्यक्ष साधनगर शाखा सभा) किशन पाल (अध्यक्ष इंद्रा पार्क), कृष्ण अशौदा (अध्यक्ष नजफगढ़), अतर सिंह काला (अध्यक्ष नागलोई), बंशीलाल जांगिड़ (अध्यक्ष शाहबाद डेरी), अमोद मोदी (अध्यक्ष बदरपुर), श्याम सुंदर धामू (अध्यक्ष संगम विहार), रामलेश जांगिड़ (बुद्ध विहार), ब्रह्मानन्द (अध्यक्ष यमुना विहार), बांकनेर और सागरपुर से कार्यशील टीम ने लादूराम जांगिड़ (अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश), जगदीश प्रसाद जांगिड़ (महासचिव दिल्ली प्रदेश), बंकटलाल (कोषाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश) और आर0पी0 सिंह (प्रभारी दिल्ली प्रदेश) एवं समस्त दिल्ली की टीम का मेजबानी में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया।
समारोह की एंकरिंग के0डी0 शर्मा (लीगल एडवाइजर, महसभा), चंद्र पाल भारद्वाज (महामंत्री, महसभा) और कैलाश साली वालों ने की, जो कि बहुत ही उत्तम दर्जे की रही।
समाज के बच्चों ने बीच-बीच मे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जो कि सराहनीय रही। महासभा के प्रस्तावित भवन के लिये उपस्थित महानुभावों ने दिल खोलकर योगदान देने की घोषणाएं की जिससे महसभा भवन के एक विशाल और भव्य रूप में सामने आने का सपना जल्द ही साकार हुआ प्रतीत होता है।
एक सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम के लिये सभी ने दिल्ली प्रदेश और इसकी सहयोगी संस्थाओं और शाखा सभाओं की भूरि—भूरि प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: