श्री विश्वकर्मा युवा संंघ संस्थान का 9वां रक्तदान शिविर सम्पन्न, 173 युनिट रक्त एकत्र

0
Spread the love

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा युवा संंघ संस्थान की ओर से 15 दिसम्बर को शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन के सभागार परिसर में 9वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 173 युनिट रक्तदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रक्तदाताओं का आना-जाना लगा रहा। संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़ ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और विष्णु उद्योग की ओर से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।


रक्त संग्रहण के लिए एमडीएम, उम्मेद और एम्स अस्पताल की मेडिकल टीम ने सहयोग दिया। आयोजन की शुरुआत पधारे हुए अतिथि साहेबराम मोतियार (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय), उद्यमी व समाज सेवी पुनाराम बरनेला, एम0डी0 शर्मा, एडवोकेट पुखराज जांगिड़ और भजन गायक पंकज जायलवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। आयोजन में जनप्रतिनिधि निवर्तमान महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, कोनकोर डायरेक्टर वनीता सेठ, पूर्व लुणी विधायक जोगाराम पटेल, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र तंवर, सांगरियां निवर्तमान सरपंच लक्ष्मणराम चौधरी सहित श्री पंचायत के कोषाध्यक्ष मदन गोपाल बरड़वा, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल जायलवाल, वासुदेव बुढल, एडवोकेट भारतभूषण शर्मा, वीरेंद्र भाकरेचा, गुलाबप्रसाद बरड़वा, ईश्वर मांकड़, खीवराज पाखरवड़, खीवराज रालड़िया, शंकरलाल सिलग, नारायण कुलरिया, मुकेश लोढ़ा, नरेश सुराणा, महेन्द्र मेघवाल, अरविंद पुरोहित आदि उपस्थित हुए।


आयोजन को सफल बनाने में महिला मोर्चा की स्नेहलता दम्मीवाल, स्मिता नागल, मिस डेजर्ट स्वाति जांगिड़, डॉ0 सवित्री नागर, कविता, खुशबू, तृप्ति, कृष्ण, मोनू, भारत जांगिड़, पुष्पेंद्र, हेमंत, कैलाश मुन्नाराम, पवन, दीपक, तरुण, रामकिशोर, मनोहर, मनीष, शंकर, देवज्ञ, मयंक, त्रिलोक, राजेश्वर, हरीश, गौरव, सुरेश, विशाल, विकास, भेराराम, शंभु, सुरज, ओमप्रकाश, राधेश्याम, उत्तम, बाबू, धीरज, अर्जुन, कमलेश, जितेंद्र, कुणाल, बजरंग सहित अनेक समाज बंधुओं ने सेवाऐं देकर योगदान दिया।

रिपोर्ट- पंकज जांगिड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: