विश्वकर्मा महासंगठन जबलपुर द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में 300 युवक—युवतियों ने दिया परिचय
जबलपुर। किसी भी समाज के दो परिवार को जोडऩे और गृहस्थ जीवन से उन्हें बांधने का यह एक अच्छा माध्यम हैं, इस प्रकार से किसी भी समाज के युवक-युवती को विवाह के बंधन में आसानी से बांधा जाता है, इससे समाज में अच्छे रिश्ते बनते हैं और सामाजिक कुरितियों को भी दूर किया जाता है। इसलिए वर्तमान में सभी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा विवाह योग्य युवक -युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन कराया जाता है और इस कार्य को बढ़ावा भी दिया जा रहा है।
इसी क्रम में विश्वकर्मा महासंगठन जबलपुर एवं समस्त समितियों के सहयोग से विश्वकर्मा समाज का परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह भव्य रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों व प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही लगभग 300 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। समारोह में तीन आदर्श विवाह सम्पन्न हुए।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सरदार हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू तथा पूर्व विधायक लखन घनघोरिया ने कार्यक्रम की उपयोगिता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अध्यक्ष रवीन्द्र विश्वकर्मा, महासचिव रामबाबू विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद संगीत दीपक विश्वकर्मा, गोपाल, विश्वकर्मा, के0के0 विश्वकर्मा, रघुनंदन प्रसाद, श्रीराम विश्वकर्मा, रामपत विश्वकर्मा, बी0पी0 विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, मोहन विश् वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, रघुनंद विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, सुजाता विश्वकर्मा, बबीता नागपुरे, शिवकली विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। (साभार)
Good
Nice
Very nice ,,,,,,,,, Dhirendra Kumar Vishvakarma
Efforts are being made to help the poor people of our community to develop their social life not only for the upliftment of uour society but also to improve their standard of living in the society.
By this way, I hope, we will continue to keep upward trend in our life also.
Now Vishwakarmam Samaj was doing very well, and this kind of effort help brings equality of vishwakarma samaaj . and making samaaj powerfull, I am very happyto be part of this ,
Very very great full to all member and their best effort.
7879957419,,,,