जुनून ऐसा कि एसयूवी इंजन से बना दिया हेलीकॉप्टर ‘पवनपुत्र’

Spread the love

असम। “कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”। इस कहावत को चरितार्थ किया है असम के धेमाजी में रहने वाले एक मोटर मैकेनिक ”चन्द्र शर्मा” ने। ऑटोमोबाईल मैकेनिक पवन ने एसयूवी के ईंजन से हेलाकॉप्टर का निर्माण किया है जिसका नाम उसने ‘पवनपुत्र’ रखा गया है। पवन का कहना है कि उसने यह हेलीकॉप्टर गांव के लोगों की मदद करने के लिए बनाया है जो 2 से 3 लोगों को ले जा सकता है और जमीन से 30-50 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है। चन्द्र शर्मा का कहना है कि मेरा हेलिकॉप्टर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। हालांकि, इस हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए सरकार की तरफ से अनुमति मिलने का इंतजार है। धेमाजी के डिप्टी कमिश्नर विक्टर कारपेंटर का कहना है कि हम चन्द्र शर्मा के हुनर की कद्र करते हैं, जिसने बिना एविएशन की डिग्री के हेलिकॉप्टर बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d bloggers like this: