कोरोना से जंग को तैयार नरसी ग्रुप, राजस्थान सरकार को दिया 21 लाख का सहयोग

Spread the love

जयपुर। बीकानेर जिले के सिलवा निवासी नरसी ग्रुप मुम्बई के सीएमडी भामाशाह नरसी कुलरिया ने कोरोना वायरस से संकटग्रस्त लोगों को बचाने के लिये 21 लाख रुपये का सहयोग राजस्थान सरकार को प्रदान किया है। नरसी कुलरिया ने कहा कि वह और भी सहयोग करते रहेंगे। सिलवा के कुलरिया परिवार का योगदान किसी से छिपा नहीं है, कुलरिया परिवार की उदारता जगजाहिर है। समाज हो या सरकार, कुलरिया परिवार सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहता है।


कोरोना वायरस के कारण पूरा देश संकट में पड़ गया है। ऐसी स्थिति में बड़े उद्योगपतियों और दानवीरों की तरफ से उदारता की नितान्त आवश्यकता है। इस आवश्यकता को ही देखते हुये नरसी कुलरिया ने राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की अपील पर 21 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। यह भी बताना आवश्यक है कि कोरोना वायरस ने जैसे ही भारत में अपना प्रभाव जमाना शुरू किया, उससे बचाव व जागरूकता हेतु कुलरिया परिवार ने पोस्टर जारी किया था। यानी कि कुलरिया परिवार ने पहले ही कोरोना से जंग की तैयारी कर ली थी। ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया के पुत्रगण भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया और पूनम कुलरिया की दानवीरता से विश्वकर्मा समाज गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: